ग्वालियर। आनंद नगर निवासी 23 वर्षीय प्रिया चौहान मॉडलिंग में कॅरियर बनाना चाहती थीं, लेकिन फैमिली मेम्बर ने जॉब सिक्योर की दुहाई देकर उसे मैनेजमेंट करने की सलाह दी। पिछले डेढ़ वर्ष में शहर में होने वाले विभिन्न मॉडलिंग और फैशन शो में भागीदारी करने से उसका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ गया।
साथ ही शहर की रेडीमेड गारमेंट्स से लेकर साड़ी कलेक्शन के लिए ऑफर भी मिलना शुरू हो गए। वर्तमान में उन्हें मॉडलिंग की बदौलत मंथली तीस से लेकर चालीस हजार रुपए की इनकम हो जाती है।
प्रिया अकेली ऐसी लड़की नहीं है, जिनकी पढ़ाई के साथ मॉडलिंग कर अच्छी इनकम कर रही हैं। बल्कि शहर के लगभग चालीस से अधिक मॉडल हैं, जिनको अब मॉडलिंग के लिए शहर में ही ऑफर मिल रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि मेट्रो में मॉडल शूट कराने में रुपए के साथ समय अधिक लगता था, लेकिन सिटी में प्रोडक्ट की मॉर्केटिंग के लिए मॉडल शूट कम बजट में और जल्दी हो जाता है।
मेरी हाइट छह फीट होने के कारण मुझे शहर के साथ दिल्ली के शो में ऑफर मिले। वर्तमान में मैं मिस्टर इंडिया की तैयारी कर रहा हूं।
- हर्ष कटवानी
मैंने मॉडलिंग की शुरुआत सेंट्रल इंडिया फ्रेश फ्रेश से की। इसके बाद मुझे एक दिल्ली और एक ग्वालियर की वीडियो एलबम में काम करने का मौका मिला।
- संदीप सुहोनिया