भोपाल। पीएमटी घोटाले के बाद व्यापम में चल रहे झोलझाल की परतें खुलती ही चली जा रहीं हैं। पता चला है कि संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी पैसे लेकर पास कराने का गोरखधंधा चलाया गया था।
पीएमटी सहित आधा दर्जन परीक्षाओ के बाद अब वर्ष 2011 व 2012 मे हुई संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक, दो व तीन भर्ती परीक्षाओं में भी गड़बड़ी होना सामने आया है।
एसटीएफ ने व्यापमं से इन परीक्षाओं में शामिल संदिग्ध छ़ात्रों का रिकार्ड मांगा है। इनसे पहले एसटीएफ व्यापमं द्वारा आयोजित सात परीक्षाओं में हुईं गड़बड़ियों का खुलासा कर चुका है।
पीएमटी मामले में रिमांड पर चल रहे व्यापमं के अधिकारियों से पूछताछ में एसटीएफ को संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी पैसे लेकर पास कराए जाने की जानकारी मिली है। छानबीन में एसटीएफ को ऐसे 68 परीक्षार्थी मिले हैं जिन्हे गलत तरीके से पास किया गया था। एसटीएफ ने इनकी सूची मंडल को भेजकर इनका रिकार्ड मांगा है।