2014 की शुरूआत में हो जाएगा हरिभूमि का भोपाल एडीशन लांच

भोपाल। बहुप्रतीक्षित हिन्दी दैनिक हरिभूमि का भोपाल एडीशन अब लांचिंग स्टेज पर आ ही गया है। हरिभूमि ने भोपाल एडीशन के लिए संतोष मानव को संपादक बनाकर भेजा है। माना जा रहा है कि 2014 की शुरूआत में इसका प्रकाशन शुरू हो जाएगा।

क्या है हरिभूमि
छत्तीसगढ़ में यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दैनिक भास्कर और दूसरे कई बड़े अखबारों से टकराते हुए हरिभूमि छत्तीसगढ़ का लीडिंग हिन्दी डेली बना हुआ है। मध्यप्रदेश में इसने अपनी शुरूआत जबलपुर से की थी। इसका जबलपुर एडीशन पिछले 4 साल से चल रहा है। पिछले 10 सालों से लगातार हरिभूमि के भोपाल एडीशन की चर्चा चल रही है लेकिन वो लांच आज तक नहीं हुआ। अब सूचनाएं मिल रहीं हैं कि लांचिंग डेट फाइनल हो गई है।

संतोष मानव के बारे में
दैनिक भास्कर जमशेदपुर के संपादक रहे संतोष मानव हरिभूमि भोपाल के संपादक होंगे। वे दिसंबर में भोपाल में कार्यभार संभालेंगे। भोपाल में लंबे समय तक दैनिक भास्कर में समाचार संपादक रहे संतोष मानव के लिए नया चैलेंज होगा। नए साल में आधुनिक प्रिटिंग मशीन और बेहतर संसाधनों के साथ हरिभूमि भोपाल से नए संस्करण की लांचिंग की तैयारी जोरशोर से कर रहा है।

वहां भास्कर, पत्रिका समेत कई जमे जमाए अखबार के बीच हरिभूमि की महत्ता बरकरार रख पाने की चुनौती होगी। हरिभूमि समूह ने मध्यप्रदेश में पहले जबलपुर संस्करण लांच किया था। समूह ने दिल्ली के नेशनल संस्करण को नए तेवर के साथ फिर से नए लुक देने के लिए दिल्ली आफिस में भर्ती अभियान चला रखा है। जब ज्यादातर मीडिया समूह से पत्रकारों की छंटनी हो रही है वैसे समय में हरिभूमि ने नए-पुराने पत्रकारों को अपने साथ जोड़कर नया ठौर देने की शुरुआत की है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!