छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है. अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब डाल दी जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा.
एक इंसान औसतन दिन में 10 बार हंसता है.
TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है
’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता. एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.
फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं। . 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती है
यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपेज पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लग जायेगे।
रोचक जानकारियों का यह अंत नहीं शुरूआत है। यदि आपके पास भी है कोई रोचक जानकारी तो नीचे कमेंट बॉक्स है आपके लिए, बस दर्ज करा दीजिए और दुनिया को शेयर कीजिए।