भोपाल। जिलेभर में यात्री बसों को चुनाव के लिए अधिग्रहीत कर लेने के कारण हलालपुरा, आईएसबीटी और नादरा बस स्टैंड सहित पुतलीघर में बसें न के बराबर आर्इं और चली।
बसों की कमी के चलते बस स्टैंड बसों से सूना पड़ा रहा और यात्री दिनभर परेशान होते रहे। वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखी। चुनावों के चलते अगले दो दिनों तक जिले में यही स्थिति बनी रहेगी। बसों का संचालन नहीं होने के कारण टैक्सी चालकों ने जमकर मनमाना किराया वसूला।
कैसे होंगी शादियां
देव उठने के बाद 25 नवंबर को दूसरा बड़ा विवाह मुहुर्त है। जिसके तहत सोमवार को शहर में कई शादियां हैं, लेकिन वर-वधु पक्ष के सामने गंभीर स्थिति बनी हुई है, क्योंकि उन्हें वाहन नहीं मिल रहे हैं।