भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन से छह माह पूर्व अगवा हुई एक नाबालिग को पुलिस ने शनिवार रात को बरामद कर लिया। आरोपी किशोरी को अगवा कर भिंड ले गया था। जहां आरोपी ने छह माह तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम रवाना कर उसको बरामद कर लिया। जीआरपी भोपाल के टीआई दुष्यंत जोशी ने बताया कि 19 मई को भोपाल रेलवे स्टेशन से एक 14 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर लिया गया था। पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था।
तभी तीन दिन पहले पुलिस को पता चला कि भिंड के फूफ के पास ग्राम सकराया में भरत शर्मा नाम का एक व्यक्ति एक किशोरी को कमरे में बंधक बनाकर रखे हुए हैं। इस लिंक के साथ ही एसआई जीआरपी के. कौरव के नेतृत्व में एक टीम भिंड रवाना की गई, जहां एक मकान से किशोरी को बरामद कर लिया गया। वहीं, पुलिस की खबर लगते ही आरोपी गांव से फरार हो गया।