भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान के दौरान कुछ लोगों ने एक मतदान केन्द्र के बाहर फायरिंग करके दहशत फैलाने का प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लहार के मतदान केन्द्र 108 में सुबह लगभग साढे आठ बजे दो से तीन की संख्या में पहुंचे लोगों ने मतदान केन्द्र के बाहर हवाई फायरिंग कर दी हालांकि वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकडने का प्रयास किया लेकिन वे फरार हो गए।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।