शानदार वोटिंग की शुरूआत, सुबह 10 बजे तक 15 प्रतिशत वोटिंग हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 4.66 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां एक चरण में मतदान हो रहा है।

कई स्थानों पर मतदान का समय शुरू होने से पहले ही मतदाता पहुंचने लगे थे। सुबह के समय ठंड ज्यादा होने के कारण मतदान केंद्रों पर कतारें ज्यादा लंबी नहीं हैं।

नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, वहीं शेष 227 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू किया गया। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

राज्य पुलिस के साथ अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। वहीं नक्सल प्रभावित बालाघाट व सिंगरौली में हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से जुड़ीं 35 जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

लाइव अपडेट...

सुबह 10 बजे
शुरुआती दो घंटों में 15 फीसदी मतदान।

सुबह 9 बजे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान।

सुबह 8:30 बजे
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 108 में दो से तीन की संख्या में पहुंचे लोगों ने मतदान केन्द्र के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकडने का प्रयास किया, लेकिन वे फरार हो गए।

सुबह 8 बजे
227 सीटों के लिए मतदान सुबह 8 बजे हुआ शुरू।

सुबह 7 बजे
नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू।

मध्यप्रदेश में 230 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव के लिए 4,64,57,724 मतदाता 50 जिलों के 53,896 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। इन चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 2,583 उम्मीदवार खड़े हैं। चौहान बुधनी और विदिशा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में भाजपा अभूतपूर्व तीसरी जीत के लिए चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस राज्य में 10 साल से सत्ता से बाहर है।

भाजपा के दूसरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में शहरी विकास मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर (भोपाल की गोविंदपुरा सीट), गृह मंत्री उमा शंकर गुप्ता (भोपाल दक्षिण-पश्चिम) और भाजपा सांसद यशोधरा राजे सिंधिया (शिवपुरी) शामिल हैं।

वहीं, कांग्रेस की ओर से विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह, सिधी जिले के चूरहट विधानसभा क्षेत्र से, कांग्रेस के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह गुना जिले के राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में खड़े हैं। चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि आठ नक्सल प्रभावित जिलों में मतदान सुचारू रूप से और बिना किसी दिक्कत के हो, इसके लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 53946 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 14950 संवेदनशील माने गए हैं। मतदान के लिए कुल 3.65 लाख कर्मचारियों को लगाया गया है, जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों की 552 कंपनियां तैनात की गई हैं।
 
इस चुनाव में कुल 4 करोड़ 66 लाख 31 हजार 759 मतदाता, जिनमें 2 करोड़ 45 लाख 68 हजार 405 पुरूष एवं 2 करोड़ 20 लाख 62 हजार 354 महिला मतदाता शामिल हैं। प्रदेश में 18 से 19 वर्ष के 23 लाख 99 हजार 937 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 41 लाख 48 हजार 145 है।
 
निर्वाचन आयोग ने पहली बार उपरोक्त में से कोई नहीं का बटन भी ईवीएम में रखा है, जिसे दबाकर मतदाता अपनी नापसंद जाहिर कर सकते हैं।

आज हो रहे मतदान में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, उनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बाबूलाल गौर, उमाशंकर गुप्ता, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह राहुल आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान इस बार दो सीटों सीहोर जिले के बुदनी एवं विदिशा जिला मुख्यालय की विदिशा सीट से चुनाव मैदान में हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!