कवरेज कर रहे पत्रकारों पर शराब माफिया का कातिलाना हमला, दो घायल

आमिर खान, टीकमगढ़।  शहर का शराब माफिया कितना निरंकुश हो चुका है इसकी वानगी उस समय देखने को मिली जब अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने कुछ युवाओं के साथ दबंग शराब कारोबारी भरत राय व अनिल शिवहरे द्वारा की जा रही मारपीट का कवरेज करते समय दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय गरिमा के जिला संवाददाता विष्णु दयाल श्रीवास्तव व मासिक पत्रिका अपराध समाचार के जिला ब्यूरो मनमोहन प्रजापति पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न कर दिया गया।

शराब माफिया के हमले के बाद जैसे तैसे जान बचाकर भागने में कामयाब हुए घायल पत्रकारों ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व शराब माफिया के गुण्डों द्वारा मोहनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुहरगुंवा में एक युवक को जीप से कुचलकर जिंदा जला दिया गया था। इस प्रकरण में पुलिस की सांठ-गांठ उजागर होने पर पूरे स्टॉफ को निलंबित कर कार्यवाही की गई थी। इस मामले में भी जहां विष्णु दयाल श्रीवास्तव के माथे पर तीन टांके लगाए गए हैं वहीं मनमोहन प्रजापति की स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण उसे झांसी मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

थाने आकर आरोपी कर गया सांठगांठ

पुलिस से सांठ-गांठ होने की सत्यता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी भरत अपने साथियों के साथ कोतवाली तक आया और दबंगी के साथ अधिकारियों से बातचीत कर चला भी गया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह समेत अन्य अधिकारियों के सामने लहूलुहान पड़े दोनो पत्रकारों की दशा देख्ने के बाद भी पुलिस का रवैया पत्रकारों सहित आम नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कहा जा रहा है कि जब क्षेत्र के पत्रकारों के घटी घटना में पुलिस का रवैया संदेहास्पद है तो आम नागरिकों का क्या होगा। यहां बता दें कि अब तक जिले में छुटपुट शराब विके्रता आबकारी ठेकेदारों के इशारों पर ही जिले में पकड़े जाते हैं। इस पकड़ा-धकड़ी की औपचारिकता पूरी होने के कारण ही अवैध शराब बिक्री का कारोबार जिले भर में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है।

पुलिस की कार्यप्रणाली से पत्रकारों में रोष

बीती रात पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही कई सवालों को जन्म दे रही है। दोनो पत्रकारों के सिर में गंभीर चोंटे होने के बाद भी थाना पुलिस द्वारा सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने पर पत्रकारों में रोष दिखाई दे रहा है। श्रमजीवी पत्रकार कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी ने इस संबंध में 7 सितंबर को दोपहर 11 बजे स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकारों की बैठक बुलाई है।

द्विवेदी का कहना है कि पत्रकारों पर हुए हमले के विषय में कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन देकर हमलावरों के विरुद्घ उचित कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। उन्होने कहा कि एसपी से अंग्रेजी शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखने का आग्रह किया जाएगा।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!