भोपाल। सुरक्षा के मामले में क्या मध्यप्रदेश, क्या राजधानी और क्या सुरक्षाविभाग के मुखिया गृहमंत्री का निवास, सब कुछ असुरक्षित है। बीते रोज गृहमंत्री निवास के पास एक महिला के साथ हुई सवाल लाख की लूट ने यह प्रमाणित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीटी नगर थाना क्षेत्र में पैंतालीस बंगले के पास हुई इस वारदात के दौरान महिला डॉ. मोनिका जैन स्कूटर से गिर गईं और उन्हें मामूली चोट भी पहुंची है। लुटेरों की संख्या दो बताई गई है और वह मोटरसाइकल पर सवार थे।
सूत्रों ने कहा कि एक निजी कॉलेज में प्राध्यापक डॉ. मोनिका जैन न्यू मार्केट के जीटीबी कॉम्पलेक्स स्थित एक बैंक से एक लाख 20 हजार रुपये नगद निकाल कर स्कूटर से प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रही थीं। वह कुछ ही दूरी पर पहुंची कि बाइक सवार दो लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।