टोल-फ्री हुआ राजस्थान, पधारो म्हारे देश | RAJASTHAN NEWS

नई दिल्ली। इसमें कोई दो राय नहीं कि सड़कें पहले से बेहतर हो गईं हैं परंतु TOLL-TAX काफी परेशान करते हैं। एक कार यदि हाइवे पर 500 किलोमीटर का सफर करती है तो उसे करीब 150 रुपए TOLL-TAX चुकाने पड़ते हैं। लगभग हर यात्री को यह अनावश्यक खर्चा लगता है और सरकार के खिलाफ माहौल निर्मित करता है। राजस्थान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। अब राहत वाली खबर यह है कि पूरा राज्य टोल टैक्स फ्री हो गया है। आप बे-रोकटोक कहीं भी जा सकते हैं, ना टैक्स चुकाना और ना ही उसकी कतार में लगना पड़ेगा। 

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज विधानसभा में अगले सत्र का बजट पारित करने के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि अब से राज्य के सभी स्टेट हाइवे पर निजी वाहनों को टोल-टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। प्रदेश के सभी स्टेट हाइवे को टोल टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है। 

हालांकि नेशनल हाइवे पर टोल यथावत रहेगा, केवल स्टेट हाइवे पर ही यह नियम लागू हुआ है। इसके साथ ही वसुंधरा राजे ने सदन में किसानों की कर्जमाफी का दायरा बढ़ाया और सभी तरह के किसानों के 50 हजार तक के सहकारी कर्ज माफ कर दिए गए हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !