PANNA के महाराज और महारानी का मकबरा संरक्षित स्मारक | MP NEWS

भोपाल। संस्कृति विभाग ने पन्ना जिला मुख्यालय पर स्थित महाराजा किशोर सिंह का मकबरा एवं महाराजा किशोर सिंह की पत्नी का मकबरा को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की है। संस्कृति विभाग ने इन दोनो प्राचीन स्मारकों को राज्य संरक्षित घोषित करने के पहले दो माह तक आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए कहा है। निर्धारित अवधि में आपत्ति प्रस्तुत न होने पर इन दोनों प्राचीन स्मारक को राज्य संस्कृति स्मारक घोषित कर दिया जाएगा।

5 से 16 अप्रैल के बीच होगी वैष्णो देवी, कामाख्या और पुरी तीर्थ की यात्रा
भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 31 जिलों के लगभग 5 हजार 734 तीर्थ यात्री 5 से 16 अप्रैल के बीच वैष्णोदेवी, कामाख्या और पुरी तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे। योजना में वैष्णोदेवी तीर्थ दर्शन की पहली यात्रा 5 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी। इसमें इंदौर से 400 तीर्थ यात्री, धार-211, देवास-196 तथा सहोर से 166 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। इसके बाद 8 अप्रैल को हरदा से 110 यात्री, शाजापुर से 175, आगर-मालवा से 110, राजगढ़- 280 तथा मुरैना से 297 यात्री रवाना होंगे। 9 अप्रैल को रीवा से 205 यात्री, सीधी-145, सतना-291, पन्ना-130 तथा दतिया से 102 तीर्थ यात्री वैष्णोदेवी तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे।

बुरहानपुर जिले से 8 अप्रैल को 100 यात्री कामाख्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होंगे। यात्रा में खंडवा-180, खरगौन-252, बड़वानी-188, हरदा-77 तथा कटनी से 175 तीर्थ यात्री सम्मलित होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पुरी तीर्थ स्थल के लिए 10 अप्रैल को शिवपुरी से 196, श्योपुर-80, दतिया-96, विदिशा-170, भोपाल-280 तथा रायसेन से 150 यात्री रवाना होंगे। इसके अलावा 16 अप्रैल को बुरहानपुर से 102, खंडवा-185, खरगौन-260, बड़वानी-195 तथा हरदा से 80 यात्री पुरी तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए रवाना होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !