BANK ने LOAN पर ब्याज दरें बढ़ाईं | BUSINESS NEWS

नई दिल्ली। आम आदमी को बैंकिंग सेक्टर से बड़ा झटका लगा है। भारतीय स्टेट बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर को तुरंत प्रभाव से 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी ने भी गुरुवार को कर्जदरों में इजाफे की घोषणा की। बैंकों के इस कदम से होम लोन महंगा हो जाएगा और आपकी ईएमआई बढ़ेगी। 

एसबीआई ने कर्ज पर ब्याज अप्रैल 2016 के बाद पहली बार बढ़ाई है। बैंक की एक साल के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) 7.95 प्रतिशत थी। इसमें 0.20 प्रतिशत अंक की वृद्धि कर दी गई है। इसके साथ ही छह महीने के कर्ज पर एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8 प्रतिशत रखी गई है। 3 साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत किया गया है। 

हालांकि, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एक दिन पहले ही अपनी खुदरा और थोक जमा दरों को 0.75% तक बढ़ाया है। एक करोड़ रुपये तक की खुदरा जमा दर में 0.50 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। एसबीआई की तरह आईसीआईसीआई और पीएनबी ने भी MCLR में 15 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है। एचडीएफसी और कुछ अन्य बैंक अगले सप्ताह इस पर फैसला ले सकते हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !