बड़वानी और सागर में पौधारोपण घोटाला: 75 पैसे वाला पौधा 35 रुपए में | MP NEWS

भोपाल। 2 जुलाई 2017 को मध्यप्रदेश में हुए पौधारोपण अभियान में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे हैं। इस अभियान के दौरान खरगोन में एक पौधा 75 पैसे का खरीदा गया जबकि बड़वानी में 35 रुपए का। सागर के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं। जमीन पर पौधे कितने लगे और कितने नहीं लगे, यह तो विवेचना का विषय है परंतु कागजों में जो पौधे लगे, उनकी कीमतों में भी भारी अंतर आ रहा है। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने इस मामले को उठाया है। घोटाला साफ नजर आ रहा है परंतु अभी तक इस मामले में जांच के आदेश जारी नहीं हुए हैं। 

खरगोन में पौधरोपण कार्यक्रम में 7 करोड़ 87 लाख 39 हजार रुपए खर्च हुए हैं। जबकि बड़वानी में खर्च राशि के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उद्यानिकी विभाग ने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 1 लाख 94 हजार 432 पौधे रोपने में 1 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए हैं यानि एक पौधे की कीमत मात्र 75 पैसे है। वहीं ग्रामीण विकास विभाग ने 2 लाख 65 हजार 157 पौधे रोपने का खर्च 93 लाख 55 हजार रुपए खर्च आना बताया है। यानि एक पौधे की कीमत करीब 35 रुपए है। इसी तरह राजपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग ने 1 लाख 97 हजार 882 पौधे लगाने में 1 करोड़ 20 लाख 12 हजार रुपए खर्च कर दिए। जो कि उद्यानिकी विभाग की अपेक्षा 85 फीसदी अधिक है।

उद्यानिकी विभाग ने करीब 2 लाख पौधे 20 लाख में लगाए हैं और ग्रामीण विकास विभाग ने 1 करोड़ 20 लाख में। मैने इस गड़बड़झाला की बात विभागों के प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव को बताई है। परन्तु किसी ने जवाब नहीं दिया है।
बाला बच्चन उप नेता प्रतिपक्ष

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !