अब Idea भी लेकर आई है फ्री फोन वाली स्कीम | PREPAID PLAN

JIO को टक्कर देने के लिए Idea ने एक नया ऑफर पेश कर दिया है। इस ऑफर के तहत आइडिया फ्री प्रभावी कीमत वाला मोबाइल दे रही है। इसके लिए आइडिया ने मोबाइल बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन के साथ पार्टनर्शिप की है। कंपनी 999 रुपए का मोबाइल खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। कैशबैक ऑफर के तहत कंपनी फीचरफोन और स्मार्टफोन दे रही है। इसके तहत कंपनी karbonn K310N, K24 Plus और K9 फीचर फोन को दे रही है। वहीं स्मार्टफोन्स पर भी कंपनी 2,000 रुपए तक कैशबैक दे रही है। इसके तहत Karbonn A41 Power, Karbonn Yuva 2 और A9 Indian दिया जा रहा है। 

कैशबैक ऑफर की बात करें तो फीचर फोन खरीदने के बाद कैशबैक लेने के लिए यूजर को पहले 18 महीने में कुल 2,700 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। बाकी 19-36 महीने के बीच कुल 500 रुपए का रीचार्ज और करवाना होगा। पहले 18 महीने पूरे होने पर यूजर को 500 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। इसके अलावा अगले 18 महीने के बाद 500 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा।

स्मार्टफोन पर कैशबैक की बात करें तो Karbonn A41 Power और A9 इंडियन पर कंपनी 1,500 रुपए का कैशबैक दे रही है। इन दोनों फोन की कीमत 2,999 रुपए व 3,699 रुपए है। A1 पावर की बात करें तो यह स्मार्टफोन बाजार में पहले से उपलब्ध है और अमेजन इंडिया पर 3,199 रुपए में बिक रहा है। इस तरह कंपनी का दावा है कि आइडिया के ग्राहक ये 4जी स्मार्टफोन लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। कैशबैक यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगा। 500 रुपए 18 महीने पूरे होने पर मिलेंगे वहीं, बाकी के 1,000 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे।

आइडिया, कार्बन के युवा 2 पर भी 2,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। इस 4जी फोन की कीमत 4,999 रुपए है, जो घटकर 2,999 रुपए हो जाएगी। इसमें भी 500 रुपए का कैशबैक 18 महीने पूरे होने पर यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगा और बाकी बचे 1500 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे। कैशबैक लेने के लिए A41, A9 और युवा 2 के यूजर्स को पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा और दूसरे 18 महीने में भी कुल 3,000 रुपए का ही रीचार्ज करवाना होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !