अतिथि विद्वान करेंगे कक्षाओं का बहिष्कार, जायेंगे भोपाल | EMPLOYEE NEWS

दमोह। जिले के हटा, पथरिया, जबेरा, तेंदूखेड़ा, बटियागढ और दमोह में स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय और शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों ने आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बैठक ली जिसमें कक्षाओं का बहिष्कार कर 10 और 11 फरवरी को भोपाल में आयोजित प्रदेश व्यापी आंदोलन में शामिल होने की सहमति दी। गौरतलब है कि प्रदेश के साढे चार अतिथि विद्वान जो महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे है वह इस समय दो सूत्री मांगों को लेकर पिछले 02 फरवरी से आंदोलन कर रहें है। 

2-6 फरवरी तक ग्वालियर में हुए उग्र आंदोलन के बाद अतिथियों ने भोपाल की तरफ रूख कर लिया जहॉ वह 10 और 11 फरवरी को भोपाल के नीलम पार्क में लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को रद्द करने तथा निश्चित वेतन मान पर संविदा नियुक्ति करने संबंधी मांगों को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक के बाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों ने प्राचार्य डॉ रेवा चौधरी को कक्षाओं के बहिष्कार संबंधी पत्र सौंपा। 

बैठक में डॉ चन्द्रशेखर राठौर, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ अनिल जैन, डॉ दीपक जांनसन, डॉ राजू दुबे, डॉ संजीव विश्वकर्मा, डॉ राजेन्द्र खरे, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ नाजनीन खांन, डॉ धरमेंन्द्र शर्मा, डॉ प्रभात सोनी, डॉ बिप्पु रजक, शिखा यादव, अनुप्रिया यादव, स्वरलता सोनी, दीपा सोनी, नितप्रिया सोनी, आई. एन. काछी, शंकर लाल पटेल, सतीश दुबे, डॉ महेश रेंकवार, डॉ सुखेन्द्र गुप्ता, प्रभात सोनी, अजय कुमेरिया, सत्येंन्द्र अठया, प्रशांत तिवारी, कमलेश अहिरवार, रोशनी चौरसिया शामिल थे। 

PCC को रोकने अतिथि विद्वानों ने दिया वित्तमंत्री को ज्ञापन
दमोह। जिले के अतिथि विद्वानों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वित्तमंत्री जयंत मलैया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वित्तमंत्री से कहा कि आप सरकार के कद्दावर मंत्री है। जिम्मेदार पद पर है। सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिये लोकसेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन को रूकवाइयें। क्योंकि यह विज्ञापन प्रदेश के साढे चार हजार अतिथि विद्वान जो विभिन्न महाविद्यालयों में बीस बाईस वर्षो से काम कर रहे है उनके हित में नहीं है। ज्ञापन में अतिथि विद्वानों ने लोकसेवा आयोग के विज्ञापन को रद्द करने तथा निश्चित वेतनमान पर संविदा नियुक्ति की मांग की। इस अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत् सभी अतिथि विद्वान उपस्थित थे। वित्तमंत्री जयंत मलैया मोबाइल वितरण कार्यक्रम में भाग लेने महाविद्यालय पहुंचे थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !