भोपाल में 125 करोड़ की कपड़ा मिल राख | BHOPAL NEWS

भोपाल। चांदबड़ में नेशनल टेक्सटाइल्स कार्पोरेशन की कपड़ा मिल की नई यूनिट में देर रात भीषण आग लगने से पूरी युनिट खाक हो गई है। आग लगने से मशीन और उसके उपकरणों के साथ कच्चा और तैयार माल भी जल गया। आग शार्ट सर्किट या फेब्रिकेशन से लगने की आशंका जताई जा रही है। कपड़ा मिल में आग बुझाने के लिए लगे अग्निशमन यंत्र और पानी की पाइप में प्रेशर नहीं होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। 

देर रात भोपाल, एयरपोर्ट, सीहोर, विदिशा, मंडीदीप के साथ भेल की फोम फेंकने वाली दमकल मशीनों के जरिए सुबह सात बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। इसके लिए सेना के आधा सैकड़ा जवानों और दमकलों की भी मदद ली गई। दोपहर बारह बजे तक मिल के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा था।

रात ढाई बजे आग मशीन के पिछले हिस्से में धधकती दिखी तब मिल में काम कर रहे मजदूर शोर मचाते हुए बाहर भागने लगे। 2.40 बजे पुलिस और फायर कंट्रोल को सूचना दी गई। आग से पांच साल पहले नई यूनिट में लगी करोड़ों की नई मशीनें भी जल गर्इं। सुबह सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचकर मजदूरों को ढांढस बंधाया। आग लगने से करोड़ों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !