मोहन भागवत की तस्वीरों में महिलाएं क्यों नहीं दिखतीं: राहुल गांधी | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। RSS की विचारधारा में महिलाओं के महत्व को राहुल गांधी ने एक बार फिर मुद्दा बनाया है। उन्होंने पूछा कि क्या आपने कभी आरएसएस में किसी महिला को महत्वपूर्ण पद पर देखा है। अगर आप महात्मा गांधी की तस्वीर देखते हैं तो उनके दाएं और बाईं ओर महिलाएं दिखती हैं लेकिन दूसरी तरफ मोहन भागवत या तो अकेले होते हैं या फिर पुरुषों से घिरे होते हैं। 

RSS idea aimed at dis-empowering women. Does anyone know many leadership positions are with women in RSS? Zero. If you see pix of Mahatma Gandhi you'll find women on this side (right), this side (left) but if you see pix of Mohan Bhagwat, he'll be alone or surrounded by men. 
One of the most important thing to be done in the Congress is to balance the number of men we put to fight election & the number of women. I would like to invite women to join the party in Meghalaya so that we have more & more women to choose from: Rahul Gandhi in #Shillong

हम विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के दौरे पर हैं। बुधवार को शिलांग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी-RSS पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हम पूरे देश में RSS की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। RSS अपनी सोच को देश पर थोपने की कोशिश कर रहा है। राहुल ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस पूरे देश में खासकर पूर्वोत्तर में लोगों के कल्चर, उनकी भाषा और रहने करे तरीके को दबाने की कोशिश कर रही है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !