मप्र में शिक्षकों के अटैचमेंट: मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान | MP NEWS

भोपाल। अटैचमेंट का सुख भोग रहे मप्र के शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है। HUMAN RIGHT COMMISSION ने स्कूल शिक्षा विभाग को NOTICE जारी करके इस मामले में पूरी जानकारी मांगी है। साथ ही पूछा है कि जब मध्यप्रदेश में 20 हजार से ज्यादा TEACHERS की कमी है तो शिक्षकों को दूसरे विभागों में ATTACH क्यों किया गया। बता दें कि शिक्षा विभाग ने भी कई बार अटैचमेंट खत्म करने की कार्रवाई की परंतु राजनैतिक संरक्षण के चलते शिक्षकों के अटैचमेंट लगातार जारी हैं। 

मानव अधिकार आयोग ने इस सिलसिले में स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक से विस्तृत और तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने पूछा है कि 
प्रदेश में जब शिक्षकों की कमी है तो शिक्षकों को दूसरे विभागों में अटैचमेंट क्यों किया गया। 
शिक्षकों बाबू बनाकर अधिकारियों की चाकरी क्यों कराई जा रही है। 

शिक्षकों को अन्य विभागों में अटैच किए जाने के नियम क्या है। 
कितने शिक्षकों को कब से अटैच किया गया है।
शिक्षकों को वापस बुलाकर शैक्षणिक कार्य में लगाने के नियम क्या हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !