INDIA में शान का दूसरा नाम बनेगी यह CAR, लांच होते ही खत्म हो गया सारा स्टॉक | BUSINESS NEWS

इटली की वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने 11 जनवरी को भारत में अपनी सुपर एसयूवी Urus लॉन्च की है। यह दुनिया की सबसे फास्ट एसयूवी कार है, जिसकी भारत में कीमत 3 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी। हालांकि अब इस कार को 2019 से पहले नहीं खरीदा जा सकेगा। क्योंकि लॉन्चिंग होते ही इस कार की साल 2018 की सभी यूनिट बिक गई। अब यह कार भारत में शान का दूसरा नाम बनेगी। 

लेम्बोर्गिनी Urus दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार है। यह मात्र 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। जबकी 200 kmph तक पहुंचने में इसे सिर्फ 12.8 सेकेंड लगते हैं। कार की टॉप स्पीड 305 kmph की है। 

कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह लेम्बोर्गिनी की पहली कार है जिसमें टर्बो इंजन दिया गया है। कार का इंजन 641 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को ऑडी क्यू7, बेंटले Bentayga और पोर्शे Cayenne के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। 

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !