चुनावी बिछात और सरकारी रणनीति | EDITORIAL

राकेश दुबे@प्रतिदिन। संसद का सत्र जारी है। हमेशा की तरह इस बजट सत्र का शुभारम्भ महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुआ। भारत के संसदीय लोकतंत्र में संवैधानिक तौर पर राष्ट्रपति को जो शक्तियां प्राप्त हैं, उनके आधार पर माना जाता है कि वह संसद में जिन कार्यों और नीतियों का उल्लेख करते हैं, वे वास्तव में सरकार की ही नीतियां होती हैं। इस बार राष्ट्रपति ने संबोधन में सामाजिक-आर्थिक लोकतंत्र, समाज के कमजोर व अल्पसंख्यक वगरे के लिए सरकारी योजनाओं, मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए तीन तलाक के संबंध में संसद में प्रस्तुत विधेयक, नये भारत का निर्माण और लोक सभा तथा व विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराने पर जोर दिया। सम्पूर्ण अभिभाषण ने जो दृश्य प्रस्तुत किया वह देश के आगामी चुनाव के ओर संकेत करता है।

पूर्ण पाठ को गौर से देखें तो स्पष्ट होता है कि इसमें संसद के पिछले सत्र में तीन तलाक से संबंधित विधेयक की चर्चा है जो लोक सभा से पारित हो चुका है, और राज्य सभा में लंबित है। राष्ट्रपति ने राज्य सभा से भी इस विधेयक के पारित होने की संभावना जताई, कोई शक नहीं कि सरकार का यह एक प्रगतिशील कदम है, और देर सबेर राज्य सभा भी इसे पारित कर देगी। इस बार राष्ट्रपति ने लोक सभा और विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराने पर जोर दिया। सच है कि अलग-अलग चुनाव होने से संसाधनों पर बोझ पड़ता है, विकास प्रक्रिया भी बाधित होती है प्रधानमंत्री मोदी भी समय-समय पर यह मुद्दा उठाते रहे हैं, और इसे एक महत्त्वपूर्ण चुनाव सुधार के रूप में देखते हैं. हालांकि, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मसले को दूसरे नजरिए से देखती है। पिछले दिनों चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधान सभा चुनाव को एक साथ नहीं होने दिया तब कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। फिर भी दोनों चुनाव साथ-साथ कराने संबंधी प्रस्ताव सराहनीय है, हालांकि इसके क्रियान्वयन में कुछ तकनीकी बाधाएं आ सकती हैं। जैसे विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल अलग-अलग है।

अभी यह कहना मुश्किल है कि सरकार का यह प्रस्ताव कब मूर्त रूप ले पाएगा। अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर अभिभाषण में साफ तौर पर स्पष्ट किया गया कि उनकी सरकार तुष्टीकरण नहीं सशक्तीकरण में भरोसा रखती है। मोदी सरकार के हज सब्सिडी खत्म करने संबंधी निर्णय को राष्ट्रपति ने इसी नजरिये से देखा है। इस सरकार ने इस सब्सिडी की रकम मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा पर खर्च करने का निर्णय किया है। इससे मोदी सरकार का नजरिया सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र के एजेंडे पर यूपीए की सरकार से भिन्न दिखता है।

सत्र की शुरुआत के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों जिन उपलब्धियों और भावी योजनाओं का उल्लेख किया उसके आधार पर कहा जा सकता है कि उनका अभिभाषण आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीति की शतरंज में सरकार की रणनीति का खुलासा है।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !