मोदी ने कहा भारत 600 करोड़ लोगों ने भाजपा को वोट दिए, ट्वीटर पर ट्रोल हुए | NATIONAL NEWS

दावोस। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से भाषण देते समय PM NARENDRA MODI की जुबान फिसल गई। मंगलवार को यहां भारत का विजन पेश करते वक्त उन्होंने उन सभी सेक्टर्स को गिनाया, जिनमें देश ने तेजी से काम किया। मोदी ने 2014 के आम चुनाव में BJP को मिली RECORD VICTORY का भी जिक्र किया। इसी दौरान उन्होंने कहा- "30 साल बाद भारत में ऐसा हुआ कि किसी राजनीतिक दल को 2014 में 600 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर बहुमत की सरकार बनवाई। इस स्पीच के कुछ वक्त बाद ही उनके 600 करोड़ का आंकड़ा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा।

मोदी ने कौन सा फैक्ट गलत दिया?
मोदी ने कहा कि भारत के 600 करोड़ मतदाताओं ने 2014 में 30 साल बाद पहली बार किसी एक राजनीतिक पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत दिया। असल में भारत की कुल जनसंख्या ही करीब 125 करोड़ है तब 600 करोड़ मतदाता कैसे हो सकते हैं। 

कितने वोटर्स थे 2014 के आम चुनाव में?
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के आम चुनाव के वक्त 83 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वोटर्स थे। निर्वाचन आयोग के नतीजों के अनुसार भाजपा को 31.4 प्रतिशत तो कांग्रेस को 19.5 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी मिली। यानि यह 60 करोड़ भी नहीं है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !