वीडी शर्मा ‘कलाम इनोवेशन इन गर्वनेंस अवार्ड 2018’ से सम्मानित | MP NEWS

भोपाल। ABDUL KALAM REACHERS FOUNDATION द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिखर सम्मेलन का दूसरा संस्करण आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं नेहरू युवा केन्द्र के श्री विष्णुदत्त शर्मा (VISHNUDATT SHARMA) एपीजे अब्दुल कलाम शिखर सम्मेलन में INNOVATION IN GOVERNANCE AWARD 2018 से सम्मानित हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री श्री अजय टामटा शामिल हुए। कार्यक्रम में देश के 12 अलग अलग राज्यों के 40 लोगों को डॉ. कलाम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अपने छात्र जीवन में निकाली गयी ‘‘नर्मदा अध्ययन यात्रा’’ एवं नर्मदा संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निकाली गयी नर्मदा सेवा यात्रा के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हमारी नदियों के संरक्षण के लिए संत, समाज एवं सरकार का सहयोग जरूरी है। 

सम्मेलन में आंधप्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं पंचायती राज ग्रामीण विकास मंत्री श्री नारा लोकेश, विदेश मंत्रालय सचिव श्री ज्ञानेश्वर मूले, गुजरात के अपर मुख्य सचिव (राजस्व विभाग) श्री पंकज कुमार, डीएमआरसी प्रवक्ता श्री अनुज दयाल भी डाॅ. कलाम पुरस्कार से सम्मानित हुए। समारोह में विभिन्न सेवाओं, सिविल सोसायटी सदस्य तथा भारत वर्ष से चुने हुए प्रतिभावान छात्र शामिल हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !