बिना परीक्षा पुलिस बनेंगे सहरिया बच्चे: शिवराज सिंह का ऐलान | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले के सहरिया बाहुल्य विकासखण्ड कराहल में कुपोषण से मुक्ति के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कुपोषण से लड़ने के लिए प्रत्येक सहरिया परिवार की महिला सदस्य को एक हजार रूपए की राशि प्रति माह प्रदान करेगी। सहरिया परिवार के हर एक सदस्य के मान से 10 रूपए किलो मूंग की दाल उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं सहरिया समाज के 12वीं पास बच्चों को पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सहरिया छात्राओं को नर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा और सहरिया भाषा के शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाएं
कराहल जनपद मुख्यालय पर आगामी शिक्षण सत्र से महाविद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।
कराहल में साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत से सबरी माता के नाम से सांस्कृतिक केन्द्र और कम्युनिटी केन्द्र स्थापित होगा।
ग्वालियर एवं इंदौर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु 17 करोड़ 20 लाख रुपये लागत से हॉस्टल निर्माण होगा।
शिवपुरी एवं कराहल (श्योपुर) में सहरिया जनजाति के बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू होगा।
सहरिया जनजाति के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा में छूट मिलेगी।
आदिवासी की जमीन को गैर-आदिवासी नहीं खरीद सकेगा।
सहरिया जनजाति के कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों के लिये मार्च माह तक 22 हजार पक्के मकान बनाने में सहायता दी जाएगी।
सहरिया भाषा के 286 भाषाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
सहरिया जनजाति की कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।
आदिवासी टोले-मजरे एवं गांव में 2018 के अंत तक बिजली की लाईन बिछाकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 123 करोड़ रूपए की राशि मंजूर होगी।

सहरिया जनजाति के 10 हजार बच्चों को आईटीआई का प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें कौशल प्रदाय किया जाएगा।
वनाधिकार के पट्टेधारी आदिवासियों को खाद एवं बीज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भावांतर भुगतान योजना का लाभ भी दिया जाएगा।
कराहल क्षेत्र में स्टॉप डेमों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 74 लाख रूपए दिए जाएंगे।
श्योपुर जिले के सभी आवासहीन 38 हजार परिवारों को वर्ष 2018 में आवासीय पट्टे उपलब्ध कराए जाएंगे।
अशोकनगर जिले में करीला माता मंदिर परिसर में सीता माता के मंदिर के निर्माण हेतु एक करोड़ रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !