CRPF जवान ने अधिकारियों को गोलियों ने भूना, 4 मौतें | NATIONAL NEWS

बीजापुर/छत्तीसगढ़। शनिवार की शाम करीब 5 बजे सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) कैंप में एक जवान ने अपने अधिकारियों को टारगेट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग खोल दी। इस हमले में 2 सब इंस्पेक्टर, 1 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और 1 सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। जवान ने फायरिंग क्यों की इसका पता तो नहीं चल पाया है लेकिन हमला करने वाले सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

डीआईजी पी सुंदरराज के मुताबिक, यह घटना बासागुडा थाना इलाके की है। यहां 168वीं बटालियन में शाम 5 बजे आपस सीआरपीएफ के कुछ जवानों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद कॉन्स्टेबल संतराम नाम के एक जवान ने रायफल से अपने ही साथियों पर गोलियां दाग दीं। इस घटना में एक अन्य सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।

हिरासत में लिया गया आरोपी कॉन्स्टेबल
डीआईजी ने बताया कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि संतकुमार ने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी संतकुमार को हिरासत में ले लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है।

इन जवानों की हुई मौत
1) वीके शर्मा, एसआई
2) मेघसिंह, एसआई
3) राजवीर, एएसआई 
4) जीएस राव, कॉन्स्टेबल

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !