शाहरुख खान नहीं विराट कोहली है भारत के सबसे कीमती सेलिब्रिटी ब्रांड | BOLLYWOOD NEWS

नई दिल्ली। BOLLYWOOD KING SHAHRUKH KHAN को पछाड़कर CAPTION OF INDIAN CRICKET TEAM VIRAT KOHLI देश के सबसे कीमती (valuable) सेलिब्रिटी ब्रांड बन गए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ रुपए हो गई है। ये शाहरुख की ब्रांड वैल्यू (679 करोड़ रुपए) से 243 करोड़ रुपए ज्यादा है। सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू से जुड़ी रिपोर्ट ‘राइज ऑफ मिलेनियल्स: इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड’ से ये नतीजे निकले हैं। ग्लोबल फाइनेंस एडवाइजर और सेलिब्रिटी वैल्यूएशन फर्म डफ एंड फेल्प्स ने ये रिपोर्ट तैयार की है।

दीपिका पादुकोण तीसरे नंबर पर
डफ एंड फेल्प्स पिछले तीन साल से इस तरह की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। पिछली दोनों रिपोर्ट में शाहरुख खान ही पहले नंबर पर रहे थे।
पहली रिपोर्ट में कोहली चौथे नंबर पर थे, दूसरी रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर और इस बार टॉप पर गए।
2016 की रिपोर्ट में शाहरुख की ब्रांड वैल्यू 838 करोड़ रुपए और कोहली की ब्रांड वैल्यू 592 करोड़ रुपए थी।
इस बार की रिपोर्ट में दीपिका पादुकोण (595 करोड़ रुपए) तीसरे नंबर पर, अक्षय कुमार (300 करोड़ रुपए) चौथे पर और रणवीर सिंह (269 करोड़ रुपए) पांचवें नंबर पर हैं।

392 करोड़ पहुंची कोहली की नेटवर्थ
11 दिसंबर को ही विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है।
उस वक्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की नेटवर्थ (कुल प्रॉपर्टी) करीब 392 करोड़ रुपए आंकी गई थी।
ये भी कहा गया था कि दोनों की कुल ब्रांड वैल्यू एक साल में 1000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगी, लेकिन अब अकेले विराट की ही ब्रांड वैल्यू 922 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
डफ एंड फेल्प्स के डायरेक्टर अविरल जैन कहते हैं, "इस लिस्ट से नया ट्रेंड सामने आया है, जहां खेल जगत की शख्सियत, फिल्म स्टार से भी आगे निकल रही हैं। विराट तो पहले नंबर पर ही हैं। महेंद्र सिंह धोनी, पीवी सिंधु भी टॉप-15 में हैं।"
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !