वार्षिक राशिफल 2018: वृश्चिक राशि (तो,ना,नी,नू,ने,ये,यो,यी,यू) | Rashifal 2018 in Hindi Scorpio/vrishchik

इस बार यह राशि के शनि के मध्यकाल के प्रभाव से मुक्त हो चुकी है। इसका प्रभाव निश्चित रूप से इस राशि वालो के जीवन मे दृष्टिगोचर होगा। परिवार, व्यापार, कर्मक्षेत्र, नौकरी, रोजगार मे अच्छे परिणाम मिलेंगे। वृश्चिक राशि वाले भी समान्यतः सामाजिक और साहसी होते हैं। संघर्ष करने मे नही हिचकते, जब इनकी कुंडली मे शनि इनकी राशि से गुजरता है तो व्यक्ति को परिवार, भाई बंधु के लिये मेहनत करनी पड़ती है। वर्तमान मे शनि धनस्थान मे आ गय़ा है। आर्थिक स्थिति सुधरेगी, संघर्ष मे कमी आयेगी, इस राशि वालों के लिये 2018 शुभ परिणाम देने वाला है। राहु केतु इस समय भाग्य और पराक्रम भाव मे आ चुके है। राहु भाग्य स्थान मे नौकरी रोजगार राजनीति मे भाग्य वृद्धि करेगा। आकस्मिक पद लाभ भी हो सकता है।
तीसरे स्थान का केतु वाहन, भवन सम्बंधी कार्यो से यात्रा आदि दे सकता है। वृश्चिक राशि के लिये गुरु की स्थिति शुभ रहती है। व्यय भाव मे गुरु की स्थिति मांगलिक कार्य शिक्षा आदि मे खर्च का संकेत दे रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा रहेगी। उदर विकार से बचने के लिये खानपान का ध्यान रखे। भाई बंधुओ के लिये मेहनत संघर्ष का योग। दया, परोपकार से लाभ मे  रहेंगे और संकटों से बच पायेंगे। परिवार मे मांगलिक कार्य हो सकते है अविवाहितो के लिये विवाह का योग बनेगा।

महिलाओं के लिये
यह वर्ष इस राशि की महिलाओ के लिये  अच्छी सफलता देने वाला है मांगलिक कार्यों के प्रबल योग बनेंगे, आप अविवाहित है तो विवाह के योग बनेंगे,यदि आप किसी प्रेम सम्बन्ध मे है तो प्रेम विवाह मे सफलता के योग बनेंगे,सम्पत्ति धन के मामले मे सावधानी बरतें,वर्तमान मे इसकी खरीदी बेची से बचें,निवेश के लिये समय ठीक नहीलम्बी यात्राओं के योग,शिक्षा,ज्ञान किसी धार्मिक अनुष्ठान मे खर्च का योग,पवित्र धार्मिक यात्राएं होगी।

व्यापारी वर्ग
इस राशि के व्यापारियों के लिये इस वर्ष थोड़ी आर्थिक परेशानी हो सकती है वित्तीय स्थिति डांवाडोल रहेगी,आर्थिक क्षेत्र मे सावधानी बरतें, नवीन व्यापार निवेश आदि के लिये समय ठीक नही संभालकर खर्च करे,बाहरी क्षेत्र के व्यापार से भाग्यवर्धक सफलता प्राप्त होगी दूर के व्यापारियों से मदद मिलेगी ,यात्रा फलित होगी,प्रतिद्वंदिता मे सफलता प्राप्त होगी,शत्रु परास्त होंगे,नवीन कार्यों का विस्तार होगा,साझीदारी से जुड़े कार्यों मे सफलता के योग,वित्तीय प्रबंधन मे सफलता का योग,आपके कार्यों मे अधिनस्थ लोगो से मदद का योग,नये कामों की शुरुआत भी हो सकती है,आर्थिक क्षेत्र मे अपने विदेशी और अनजान लोगो से मदद मिलेगी।

कर्मचारी वर्ग
इस वर्ग के लिये यह वर्ष थोड़ा अत्यंत अनुकूल  है,विवादों से खात्मा होगा,कोर्ट कचहरी के कार्यों मे  परिश्रम  सफल होगा,भाग्य से पदोन्नति के योग,रुका हुआ धन और पदोन्नति दोनो एकसाथ प्राप्त होगी,शत्रु पक्ष के षडयंत्र,रोग आदि से राहत मिलेगी स्वयं के कार्यक्षेत्र मे उन्नति और प्रतिष्ठा वृद्धि के योग,किसी पुराने प्रकरण मे निर्णय आपके पक्ष मे हो सकता है,इस वर्ष आपको ज्यादा यात्रा  स्थान परिवर्तन का पूर्ण योग है, कर्मक्षेत्र मे  पदोन्नति के साथ ही आर्थिक क्षेत्र मे लाभ के अवसर,जोखिम पूर्ण अभियान आदि मे आपको विशेष सफलता प्राप्त होगी,भाग्यपक्ष बुलंद है जो आपको आकस्मिक बड़ा लाभ दे सकता है।

विद्यार्थी वर्ग
प्रतियोगि परीक्षार्थी,विधार्थियों के लिये यह वर्ष शुभ रहेगा,मेहनत  से अनुकुल परिणाम प्राप्त होंगे,प्रतियोगिता परीक्षा से चयन के प्रबल योग,इस वर्ष नौकरी,रोजगार के लिये दी गई परीक्षा मे आपको भाग्य से विशेष मदद मिलेगी,पंचमेष गुरु की व्यय भाव  मे स्थिति  शिक्षा सम्बंधी कारणों से विदेश यात्रा का संकेत दे रहा है,आलस्य ,विलासिता,प्रेम सम्बन्ध दोस्ती यारी आपके लिये हानिकारक है इन सबसे बचें यदि इस वर्ष आप बेहतरीन परिणाम चाहते है तो एकाग्रचित्त रहें और कड़ी मेहनत करें।

स्वास्थ्य
इस वर्ष स्वास्थय की दृष्टि से आपको अच्छे  परिणाम प्राप्त होंगे,पेटदर्द,पैरो मे दर्द,पेट या आमाशय से जुड़ी तकलीफ से लाभ होगा,किसी जटिल बीमारी मे स्वास्थय लाभ मिलेगा,आहार विहार मे सुधार रखने से ही लाभ होगा,यह वर्ष आपके स्वास्थय के दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ रहेगा।

वास्तु और दिशा
इस राशि के लिये उत्तर शुभ होती है खासकर इस वर्ष इस दिशा मे यात्रा आदि आपको बेहतरीन परिणाम दे सकती है दक्षिण पश्चिम दिशा मे  जाकर किया गय़ा कार्य भी शुभ तथा सफल परिणाम देगा, इस वर्ष अमूमन सभी दिशाओं से आपको लाभ होगा।

पूजा पाठ, इष्ट आराधना
आपके इष्ट देव भगवान दत्तात्रेय तथा हनुमानजी है। इनकी सेवा से आपके सभी मनोरथ सिद्ध होंगे। शनि सम्बंधित सभी शुभ फल के लिये आपको कालभैरव की पूजा करनी चाहिये।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !