अब मात्र अब 200 रुपये में पूरे महीने बिजली जलाओ: शिवराज सिंह चौहान | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम एक कानून बनाने जा रहे हैं जिसके तहत सभी को बिजली का अधिकार मिल जाएगा। उन्होंने कहा कोई घर मध्यप्रदेश में बिना बिजली के नहीं रहेगा। हर गरीब को नि:शुल्क बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा। अब 200 रुपये दे जाओ और पूरे महीने बिजली जलाओ। No household in Madhya Pradesh will remain without electricity. We have introduced a law to electrify all houses of the state. Utmost importance is also being paid in empowering women through SHGs & 50% reservation for them in all Urban Body elections: CM @CMMadhyaPradesh

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल के नजदीक रायसेन जिले के मंण्डीदीप में अन्त्योदय मेला, स्वरोजगार और हितग्राही सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुन्दरलाल पटवा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हम कर्जदार किसानों के लिए समाधान योजना ला रहे हैं, ताकि उन्हें भी सहज ऋण सुलभ हो सके। ऋण योजना में जो किसान डिफाल्टर हो गए हैं, उनके लिए भी हम ऐसी समाधान योजना लाएंगे कि वे हमारी जीरो प्रतिशत योजना का लाभ लेने के पात्र बन सकें। 

उन्होंने कहा कि मप्र में पैदा हुए हर इंसान को सरकार प्लॉट देगी। कोई भी ऐसा नागरिक नहीं बचेगा जिसके पास अपनी जमीन नहीं होगी। बता दें कि मप्र में फिलहाल यह तय नहीं हो पाया है कि सरकारी जमीन पर बसी बस्तियों एवं कालोनियों का वैद्यता दी जाएगी या फिर अवैध मानकर तोड़ दिया जाएगा। यहां बताना होगा कि मप्र की सरकारी जमीनें के एक बड़े भाग पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !