SMART PHONE यूजर्स को GST का फायदा

BHOPAL: GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) में कुछ सामानों में कमी आने के बाद से Xiaomi ने इसका फायदा अपने ग्राहकों तक पहुंचाया है. कंपनी ने अपने एसेसीरीज लाइनअप में पावर बैंक, चार्जर और USB केबल जैसे प्रोडक्ट्स में कीमत की कटौती की जानकारी दी है. ये जानकारी शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट के जरिए दी. अब शाओमी के प्रोडक्ट्स में कटौती के बाद 10000mAh Mi Power Bank 2  की कीमत 1,099 रुपये हो गई है जो पहले 1,199 रुपये थी. वहीं 10000mAh Mi Power Bank Pro की कीमत 1,599 रुपये से घटकर अब 1,499 रुपये हो गई है. इसी तरह 20000mAh Mi Power Bank 2 जो पहले 2,199 रुपये में उपलब्ध था अब इसकी कीमत 1,999 रुपये हो गई है.

GST घटने का फायदा Mi बिजनेस बैगपैक में भी मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1499 रुपये थी अब वो घटकर 1299 रुपये हो गई है. जो Mi चार्जर 5V/ 2A आउटपुट के साथ मौजूद हैं अब इनकी कीमत 399 रुपये से घटकर 349 रुपये हो गई है. Mi कार चार्जर की कीमत अब 799 रुपये से घटकर 699 रुपये हो गई है. USB केबल पहले 199 रुपये में मौजूद था अब इसकी कीमत 179 रुपये हो गई है.

Mi USB फैन जिसे अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था अब इसकी कीमत 249 रुपये से घटकर 229 रुपये हो गई है.एसेसीरीज में कीमत की कटौती के अलावा कंपनी ने कई स्मार्टफोन मॉडलों के केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर्स की कीमतें भी कम की हैं. इसी तरह कई और प्रोडक्ट्स की भी कीमतें कम की गईं जिनका फायदा ग्राहक शाओमी के आधिकारिक स्टोर्स और साइट से उठा सकते हैं.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !