पन्ना जिला में संविदा शिक्षकों का एरियर अटका | MP NEWS

पन्ना। जिले में जुलाई 2013 तथा फरवरी मार्च 2014 में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हुई, 3 वर्ष की संविदा अवधि पूर्ण करने पर अध्यापक संवर्ग में संविलियन होना था, जो विभागीय उदासीनता के कारण 3 वर्ष 4-5 माह में देरी से हुआ। संविदा शिक्षको को मानदेय और अध्यापक संवर्ग को निर्धारित वेतनमान मिलता था। शासन के आदेश दिनांक 15.10.16 के अनुसार अध्यापक संवर्ग की वेतन संरचना में परिवर्तन होता है और दिनांक 1.1.16 से 6th वेतनमान लागु होता है, आदेश में उल्लेख है कि अध्यापक संवर्ग को (जिसे वेतनमान मिल रहा है) को 1.1.16 से 30.9.16 तक पूर्व वेतनमान और 6th वेतनमान के अंतर की राशि या एरियर को 3 किस्तो में आगामी 3 वर्ष में दिया जाएगा।

चूँकि 15.10.16 के आदेश में वेतन निर्धारण विसंगति थी (कई संकुलों में भुगतान नही क्योकि वरिष्ट की वेतन कम हो रही थी) इसलिये 7.7.17 को पुनः आदेश जारी हुआ क़ि 1.1.16 से 30.6.17 तक अध्यापक संवर्ग को पूर्व वेतनमान और 6th वेतनमान के अंतर क़ी राशि या एरियर 3समान किस्तो में आगामी वर्षो में किया जायेगा। इसी बीच संविदा शिक्षकों का संविलियन जुलाई 2013 वालो का दिसम्बर 2016 में तथा फरवरी मार्च 2014 वालो का जुलाई 2017 में अध्यापक संवर्ग में सीधे 6th वेतनमान पर होता है।

चूँकि पन्ना जिला में संविलियन 5 माह देर से हुआ अतः 5 माह के एरियर की स्थिति बनी अन्यथा पूर्ण वेतनमान 5 माह पहले मिलता जैसा कि अलीराजपुर जिला में 7 दिन में संविलियन हुआ और संविदा शिक्षको को एरियर की समस्या नही हुई। उक्त आदेश अध्यापक संवर्ग जिन्हें 6th वेतनमान के पहले अन्य वेतनमान मिल रहा था, के एरियर पर लागू होता है, न कि संविदा शिक्षकों के संविलियन देर से होने के एरियर पर...

पन्ना जिला में कुछ डीडीओ अधिकारी भ्रमित है कि संविदा शिक्षकों का संविलियन एरियर 3 किस्तो में दिये जाने है और एरियर भुगतान पर कोषालय अधिकारी से रोक लगवा दी जब कि पन्ना जिला में ही कुछ डी डी ओ अधिकारियो ने साथ में संविलियन हुए 70%से अधिक अध्यापको का भुगतान कर दिया है, तथा अन्य जिलों में भी एकमुश्त भुगतान हो गया है।
इस सम्बन्ध में कोषालय अधिकारी से भी बात की किन्तु कोई निष्कर्ष नही निकला तथा cm हेल्पलाइन 181 पर भी 15-20 शिकायत की गई है- कुछ शिकायत नं 4878692, 4878693, 4878601, 4880816, 4886495, इत्यादि। 

निवेदक
नीरज नयन तिवारी, संजय नामदेव ,सुरेश कुशवाह एवं केडी पांडे सहित समस्त संविदा शिक्षक 2013-14 संकुल पगरा , अमानगंज एवं समस्त पन्ना जिला। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !