रेल टिकट कैंसिल करने की सुविधाओं में बदलाव | INDIAN RAIL

भोपाल। यात्री अब एसएमएस के द्वारा भी रेल टिकट कैंसिल करा सकेंगे। रेलवे ने यह सुविधा शुरू कर दी है। एसएमएस के द्वारा टिकट रद्द करने के लिए यात्री का मोबाइल नंबर टिकट बनवाते समय दर्ज करवाना जरूरी होगा। एसएमएस के द्वारा टिकट रद्द होने पर यात्री को एसएमएस के माध्यम से ही रिफंड राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। एसएमएस के द्वारा यात्री अपनी कंफर्म टिकिट के अलावा आरएसी टिकिट और प्रतीक्षा सूची की टिकिट भी निर्धारित समय-सीमा के अंदर रद्द कर सकता है।

ऐसे करा सकते हैं कैंसिल
टिकट कैंसिल करने के लिए यात्री को अपने मोबाइल पर अंग्रेजी में कैंसिल पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर लिखकर 139 पर एसएमएस करना होगा। यह एसएमएस करते ही यात्री के मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें ओटीपी नंबर मिलेगा।

यात्री को मोबाइल पर ओटीपी लिखकर यह नंबर दोबारा 139 पर एसएमएस करना होगा। इसके ठीक बाद यात्री को उसकी टिकट कैंसिल होने और रिफंड किया जाने वाले अमाउंट का मैसेज मिल जाएगा। यात्री अपनी मूल टिकट को निर्धारित समय-सीमा के अंदर आरक्षण कार्यालय में प्रस्तुत कर राशि वापस ले सकेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !