मंदिर की छत पर सेल्फी ले रहा था इग्लैण्ड का पर्यटक, नीचे गिरा, मौत

रतीराम गाडगे/टीकमगढ। आज दोपहर में ओरछा रामराजा नगर में विदेशी पर्यटक की मौत हो गइ्र। विदेशी पर्यटक जोड़ा ओरछा में स्थित पुरातत्विक लक्ष्मी मन्दिर की दूसरी मंजिल पर सेल्फी ले रहा था। एंगल सेट करते करते विदेशी पर्यटक फोटोग्राफी करते करते मन्दिर की छत किनारे आ गया और उसका पैर फिसल गया। वो धड़ाम से नीचे आ गिरा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया परंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटक नगरी ओरछा में एक विदेशी पर्यटक जोड़ा रोजर जेम्स 58 बर्ष उसकी पत्नि हेलेरी दोनों इग्लैंण्ड निवासी, ओरछा घूमने आये थे। विदेशी पर्यटक रोजर जेम्स ने अपनी पत्नि हेलेरी के साथ ओरछा ऐतिहासिक पुरातात्विक लक्ष्मी मन्दिर की दूसरी मंजिल पर फोटोग्राफी करने पहुॅच गये। फोटोग्राफी करते करते मन्दिर की दूसरी मंजिल की छत के किनारे पहुॅच गया। तभी उसका पैरा फिसल गया। और करीब 35 मीटर की ऊचाई से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 की सहायता से स्थानीय अस्पाताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर झॉसी मेडीकल के लिये रैफर किया गया। इलाज के दौरान इग्लैंण्ड विदेशी पर्यटक की मौत हो गई। आपको याद दिला दें यह ओरछा नगर का कोई पहला हादसा नहीं है। प्रसिद्ध ओरछा पर्यटक स्थल में सुरक्षा की ब्यवस्था चाक चौबंध नही है। क्योंकि वर्ष 2005 में डेविड ग्रीन जैसे वर्ल्ड फेमस चित्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  इसके बाद आज एक और र्प्यटक ने पुरात्तव विभाग की लापरवाही के चलते अपनी जान से हाथ धोना पडा जिससे जिला प्रशासन पर ऊॅगली उठाई जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !