MP मनरेगा घोटाला: मंत्रियों के जिलों में कुल आबादी से ज्यादा मनरेगा मजदूर पंजीकृत

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। मध्यप्रदेश में मनरेगा घोटाला सामने आया है। मामला गंभीर इसलिए भी है क्योंकि जिन जिलों में घोटाला हुआ है वो सभी मंत्रियों के गृह जिले हैं। घोटाला यह है कि यहां मनरेगा मजदूरों की संख्या जिलों की कुल आबादी से ज्यादा दर्ज कर ली गई। इस फर्जीवाडे में मध्यप्रदेश के दमोह, सागर, रायसेन, ग्वालियर, खंडवा, बालाघाट, दतिया, मुरैना, डिंडोरी, बुरहरानपुर, भोपाल, शिवपुरी, उज्जैन, रीवा, बडवानी एवं पन्ना शामिल है।

मनरेगा के माध्यम से कराये जाने वाले कार्यों में इन मजदूरों के नाम से भुगतान निकालकर करोडों रूपयों को वारेन्यारे कर लिया गया है। ज्यादातर जिले मंत्रीयों के प्रभार वाले जिले हैं जिनमें जनसंख्या से अधिक मजदूरों का पंजीयन कर दिया गया है। बालाघाट जिले की आबादी 1701698 बताई गई है लेकिन 1873428 की संख्या में मजदूरों का पंजीयन दर्शया गया है।
इस फर्जीवाडे के टापटेन में इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर, सतना, ग्वालियर, धार, भोपाल, छिंदवाडा और उज्जैन शामिल है। जहां कुल जनसंख्या से ज्यादा संख्या मजदूरों का मनरेगा में पंजीयन किया गया है।

अकेले बालाघाट जिले में जहां से आधी से ज्यादा आबादी रोजगार के सिलसिले में प्रदेश के बाहर चली जाती है। गांव के गांव खाली हो जाते हैं लेकिन मजदूरों के नाम से फर्जीवाडा कर मनरेगा के काम में उनके नाम से करोडों रूपयों का भुगतान सरपंच, सचिव की की सांठगांठ से धडल्ले से किया जा रहा है और तो और मजदूरों के नाम पर काम दर्शाकर भारी मशीनरी से कार्य कराया जा रहा है।

मंत्री जिला आबादी मजदूर
जयंत मलैया दमोह 1264219 1472357
गोपाल भार्गव
एवं भूपेन्द्र सिह सागर 2378458 2686941
गौरीशंकर शेजवार
रामपाल सिंह रायसेन 1331597 1488752
जयभान सिंह पवैया
माया सिंह ग्वालियर 2032036 2531548
विजय शाह खण्डवा 1310061 1518218
गौरीशंकर बिसेन बालाघाट 1701698 1873428
नरोत्तम मिश्रा दतिया 786754 848864
रूस्तम सिंह मुरैना 1965970 2168986
ओमप्रकाश धुर्वे डिडोरी 704524 746537
उमाशंकर गुप्ता भोपाल 2371061 2422649
अर्चना चिटनिंस बुरहानपुर 757847 871273
यशोधरा राजे सिधिया शिवपुरी 1726050 1930467
पारस जैन उज्जैन 1986864 2205823
राजेन्द्र शुक्ल रीवा 2365106 2907991
कुमुस महदेले पन्ना 1016520 1187686
अंतर सिंह आर्य बडवानी 1385881 1716464

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !