MP में इसी महीने होंगे छात्रसंघ चुनाव: मंत्री पवैया का ऐलान

भोपाल। आखिरकार छह साल बाद प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों का रास्ता साफ हो गया। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सितंबर में चुनाव कराएं जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने शनिवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही चुनाव की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक 8 सितंबर तक चुनाव की नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसके तहत 15 से 25 सितंबर के बीच छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को 10 दिन प्रचार के लिए दिए जाएंगे। चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के आधार पर होने की उम्मीद है। यानी इस बार कॉलेज में सबसे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले छात्र को सीआर (कक्षा प्रतिनिधि) चुना जाएगा। ये सीआर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और विवि प्रतिनिधि के लिए मतदान करेंगे।

उम्मीदवार की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होगी
लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के तहत चुनाव लड़ने के लिए आयु सीमा भी तय होगी। स्नातक में 17 से 22 वर्ष और स्नातकोत्तर के लिए 25 वर्ष अधिकतम आयु होगी। चुनाव में किसी प्रकार के प्रिंटेड मैटर का प्रयोग नहीं होगा। पांच हजार से अधिक रुपए कोई प्रत्याशी खर्च नहीं करेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !