केंद्र में IAS अफसरों के नियुक्ति आदेश 12 सितम्बर 2017

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रीमंडल की नियुक्ति समिति ने निम्नलिखित अधिकारियो को विशेष सचिव के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान की है। ये अधिकारी सचिव पद के समान पदग्रहण करने के लिए सूचीबद्ध हैं। इन अधिकारियों की नियुक्ति सचिव के समान पद और वेतनमान पर की जाएगी।
1. श्री टी.जैकब, भारतीय प्रशासनिक सेवा (तमिलनाडु:1984) सचिव, संघलोक सेवा आयोग।
2. श्रीमती स्मिता नागराज,भारतीय प्रशासनिक सेवा(तमिलनाडुः1984)महानिदेशक, अधिग्रहण,रक्षा मंत्रालय
3. श्री निखिलेश झा,भारतीय प्रशासनिक सेवा(एमएनः1984)अपर सचिव और वित्तीय सलाहकार,उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

छत्तीसगढ़ में नवीन पदस्थापनाएं
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. कमलप्रीत सिंह विशेष सचिव तथा संचालक संस्थागत वित्त को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) वाणिज्य एवं उद्योग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव वित्त विभाग तथा संचालक संस्थागत वित्त का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है।

श्रीमती ऋतु सैन मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा अपर विकास आयुक्त कार्यालय तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम रायपुर को विशेष सचिव मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल तथा आयुक्त सह-संचालक नगर तथा ग्राम निवेश को विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री अन्बलगन पी. प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ मर्यादित रायपुर को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सुश्री अलरमेल मंगई डी. संचालक उद्योग तथा संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम को संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक उद्योग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है। 

श्री दीपक सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर को मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर पदस्थ करते हुए अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री विनीत नंदनवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है। श्री जगदीश सोनकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी, श्री कुलदीप शर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा जिला जशपुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री संजय शुक्ला सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को आयुक्त सह-संचालक नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्री आशीष कुमार भट्ट सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा ऊर्जा विभाग को सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !