4.50 लाख का 1 BHK फ्लैट मात्र 1.5 हजार प्रतिमाह में: योगी सरकार की योजना

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 4.50 लाख रुपए मूल्य वाला 1BHK फ्लैट मात्र 2 लाख रुपए में उपलब्ध कराएगी। लोगों को 2 लाख रुपए भी एकमुश्त नहीं चुकानें पड़ेंगे। वो लोन लेकर यह रकम लगभग 1.5 हजार रुपए प्रतिमाह किश्तों में चुका सकते हैं। बिल्डर को इस फ्लैट की पूरी कीमत अदा की जाएगी परंतु एक फ्लैट पर 1.5 लाख रुपए मोदी सरकार और 1 लाख रुपए योगी सरकार की ओर से पेमेंट किया जाएगा। खरीदने वाले को सिर्फ 2 लाख रुपए देना होगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चलाया जाएगा। आवास विकास परिषद व विकास प्राधिकरण ने तय किया है कि सबसे पहले 1 लाख फ्लैट बनाए जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के तहत एक लाख मकान बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत 4.50 लाख रुपये होगी। इसमें केंद्र सरकार 1.50 लाख और राज्य सरकार एक लाख रुपये अनुदान के रूप में देगी। इससे मकान को खरीदने की कीमत दो लाख हो जाएगी।

जो मकान खरीदेगा उसे लोन भी दिया जाएगा। कर्ज के रूप में इन मकानों को बंधक के रूप में रखा जाएगा। लोन अदायगी न हो पाने पर इसे बेचने संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे। ये अपार्टमेंट चार मंजिला होंगे, हर अपार्टमेंट में दो कमरे, एक किचन, शौचालय, बाथरूम और एक बालकनी होगी। इस योजना में न्यूनतम 250 मकान बनाए जाएंगे। इसके लिए 100 फीसदी ईडब्ल्यूएस आवासों की योजना बनाई जा सकती है।

कहां बनेंगे कितने मकान
आवास विकास परिषद 30,000, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 9000, लखनऊ 12000, कानपुर-आगरा 10,000-10,000, इलाहाबाद 6500, मेरठ 2000, मुरादाबाद 5000, अलीगढ़ 3000, बरेली 1000, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन व वाराणसी 1500-1500, फिरोजाबाद व हापुड़- पिलखुआ 800-800 बांदा, बुलंदशहर, फैजाबाद, मुजफ्फरनगर, झांसी, रायबरेली, सहारनपुर, उन्नाव, रामपुर व उरई 500-500 तथा आजमगढ़ 200 और बागपत व बस्ती विकास प्राधिकरण को 100-100 मकान बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !