MP BJP चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति घोषित

Thursday, August 3, 2017

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति घोषित कर दी है। प्रकोष्ठ के सह संयोजकों में डॉ. राजेश शर्मा रतलाम, डॉ. महेश गुप्ता इंदौर, डॉ. राजीव बजाज कटनी, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी ग्वालियर, डॉ. अरूण अग्रवाल रीवा, डॉ. अजय पटेल सीहोर, डॉ. सचेत व्यास ग्वालियर, डॉ. आशीष डेंगरा जबलपुर, डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा भोपाल, डॉ. अभीमन्यु सिंह भोपाल, डॉ. सुनील राय भोपाल, 

प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. संजेश मिणा होशंगाबाद सदस्य डॉ. सुमित मोड़ हरदा, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता शिवपुरी, डाॅ. अभिजित देशमुख शाजापुर, डाॅ. शरद डिंडोरकर खरगौन, डॉ. कविता दुबे जबलपुर, डॉ. ईश्वर सिंह सिसोदिया उज्जैन, डाॅ. राजीब पाल इंदौर, डाॅ. जसमतसिंह यादव उज्जैन, डॉ. दीपक जैन भोपाल, डॉ. अनीश अरघरे खण्डवा, श्रीमती अनिता दुबे राजगढ़, डाॅ. अंचल सेन छतरपुर, डॉ. राहुल शर्मा ग्वालियर, डॉ. चारूल तंवर खरगौन, डॉ. सुनिल सिंह सतना, श्री निरज बरमेचा रतलाम, डॉ. आनंद मिश्रा इंदौर, श्री ऋषिसिंह ठाकुर भोपाल, डॉ. अमित बिसेन बालाघाट, डॉ. अकिल खान उज्जैन, डॉ. इरफान खान राजगढ़, डॉ. देवेन्द्र व्यास रायसेन, डॉ. एल.पी. त्रिपाठी सतना, डॉ. रविन्द्र कुमार केशरवानी सागर, डॉ. महेन्द्र सिंह रधुवंशी भोपाल, डाॅ. सौरभ मेहता भोपाल, डॉ. प्रमोद शर्मा भोपाल 

विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. हितेश वाजपेई भोपाल, डॉ. रवि वर्मा इंदौर, डॉ. राजेन्द्र ऐरन नीमच, डॉ. अरूण बत्रा भोपाल, डॉ. के.के. खरे भोपाल, डाॅ. हरिमोहन पुरोहित ग्वालियर, डॉ. वी.पी.सिंघल इंदौर, डॉ. बागमल जैन उज्जैन, डॉ. बालकृष्ण जोशी रतलाम मनोनीत किये गये हैं।

SHARE WITH YOU FRIENDS

-----------

Trending

Popular News This Week