ब्यूटीफुल बदमाश: फर्जी दरोगा बनकर जांच कर रही थी, पकड़ी गई, FIR

उत्तरप्रदेश की फैजाबाद पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। इस युवती ने बताया कि उसे दारोगा बनने का शौक था, इसलिए उसने वर्दी सिलवाई। वहीं, जांच के दौरान उसके कमरे से दरोगा की फर्जी वर्दी, आईकार्ड, नेम प्लेट आद‍ि बरामद क‍िए गए हैं। मूल रूप से गोंडा जिले की रहने वाली ये फर्जी दारोगा का नाम संध्या त‍िवारी है और फैजाबाद में दारोगा बनकर क‍िराये के मकान में रहती थी। 

यह महिला, फर्जी दारोगा बनकर मकबरा इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उसी जगह चेकिंग लगाने असली पुलिस भी आ गई। पुलिस को देखते ही महिला ने अपनी स्कूटी उठाई और जाने लगी। पूछताछ में इस दारोगा ने अपने आप को लखनऊ के गोमतीनगर में तैनात बताया। जांच में पता चला क‍ि न तो फैजाबाद और न ही लखनऊ में कोई संध्या त‍िवारी नाम की मह‍िला तैनात है। वहीं उसका बैच नंबर भी फर्जी न‍िकला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

युवती ने बताया कि उसे दारोगा बनने का शौक था, इसीलिए उसने वर्दी सिलवाई और शौक के तौर पर उसको पहना करती थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं क‍ि कहीं यह महिला दरोगा बनकर लोगों को ठगा तो नहीं करती थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !