शिवराज सिंह और नंदकुमार की चाल थी फार्मूला 75, अ​मित शाह नाराज

भोपाल। फाइनली भाजपा में लागू हुआ फार्मूला 75, भाजपा की नीति नहीं थी बल्कि सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की चाल थी। इस बहाने वो बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को हटाना चाहते थे एवं वो सफल भी रहे। इसका खुलासा अमित शाह की अध्यक्षता में हुई कोर ग्रुप की मीटिंग में हो गया। यह राज भी खुल गया कि किस चतुराई के साथ नंदकुमार सिंह चौहान ने राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल का दुरुपयोग किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोर ग्रुप की बैठक में 75 साल के फॉर्मूले का विषय उठाया। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल से पूछा- यह फैसला मेरे नाम पर कैसे चढ़ गया? रामलाल ने सफाई में कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा था कि ऐसा कोई निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने फोन पर मुझसे पूछा जरूर था, लेकिन मैंने इतना ही कहा था कि उन दोनों (गौर और सरताज) से बात कर लें। वे इस्तीफा देना चाहते हैं या पार्टी उनसे इस्तीफा लेना चाहती है तो यह अपने स्तर पर तय कर लें। हालांकि रामलाल की सफाई के बाद शाह ने नंदकुमार से कोई सवाल-जबाव नहीं किए।

4 मंत्रियों पर तलवार लटकी 
सूत्रों ने बताया कि है कि सत्ता-संगठन के बीच समन्वय बनाने वाले कोर ग्रुप को शाह ने निर्देश दिए कि खराब प्रदर्शन वाले मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जाए। बता दें कि शाह को मिले फीडबैक और उनके प्रवास से ठीक दो दिन पहले दिल्ली पहुंची रिपोर्ट के आधार पर चार मंत्रियों का प्रदर्शन ठीक नहीं बताया गया है। अमित शाह द्वारा इस विषय को उठाए जाने से पार्टी में 75 वर्ष के नेताओं को मंत्रिमंडल से बहार किए जाने पर चल रहा अंर्तद्वंद्व सतह पर आ गया है। 

यह निर्णय भी हुए
सभी राजनैतिक और नीतिगत निर्णयों में कोर कमेटी का निर्णय अहम होगा।
कोर कमेटी को और अधिकार सम्पन्न बनाया जाएगा।
मंत्रियो के कामकाज में तेज़ी लानी है।
जिन मंत्रियों का प्रदर्शन ठीक नहीं है, उन्हें बहार कर नए लोगों को मौका दिया जाएगा।
जिन विधायकों का काम ठीक नहीं है उन्हें भी चेतावनी दी जाएगी।
जो सुझाव मुझे मिले हैं, उन पर हमारी टीम विचार करेगी और यदि उन पर कोई निर्णय लेना है तो आपको अवगत कराया जाएगा।
सांसदों-विधायकों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !