मेधा पाटकर के उपवास का 7वां दिन, हालत बिगड़ी

बड़वानी। सरदार सरोवर विस्थापितों यानि डूब प्रभावितों के लिए सालों से लड़ाई जारी रखने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर की तबियत आज अचानक बिगड़ गई है, क्योंकि उनके उपवास पर बैठने का आज सातवां दिन है। इसी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी है।

मेधा के साथ अनिश्चितकालीन उपवास पर 11 अन्य डूब प्रभावित भी बैठे हैं। डूब प्रभावित महिलाएं मेधा पाटेकर की सेवा कर रही हैं, सरदार सरोवर डूब प्रभावितों के हक के लिए मेधा पाटेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। उपवास स्थल पर रोजाना प्रशासनिक अमला डॉक्टर्स की टीम लेकर पहुंचता है। लेकिन मेधा पाटेकर और बांध विस्थापितों की मांग है कि जब तक पूर्ण व्यवस्थित पुनर्वास और मांगों को व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने का विश्वास नहीं दिलाया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार हमसे छलावा कर रही है, झूठे आंकड़े पेश कर रही है। जिससे संगठन को काफी दुःख पहुंच रहा है। वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि पुलिस प्रशासन कहीं न कहीं स्वास्थ कराब होने के नाम पर मेधा को उपवास स्थल से हटाकर आंदोलन को कमजोर करने की पूरी कोशिश में जुटा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !