फेसबुक से लड़कियों की फोटो चुराकर ये हरकतें कर रहे थे 2 इंजीनियर्स

इंदौर। खूबसूरत लड़कियों के फोटो फेसबुक से निकालकर कंपनी का पेज बनाने वाले दो इंजीनियरों को सायबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इसके पीछे यह मकसद था कि जनता सोशल मीडिया पर कंपनी के पेज को ज्यादा से ज्यादा देखे, जिससे कंपनी मशहूर हो जाए। सामान्यत: कंपनियां ऐसे अभियानों के लिए मॉडल हायर करतीं हैं परंतु यहां फेसबुक से आम लड़कियों के फोटो चुराए जा रहे थे। 

सायबर एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया 14 मार्च को एक लड़की ने सायबर सेल में शिकायत की थी कि एक निजी कंपनी के पेज पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसका फोटो लगाया गया है। बार-बार बोलने के बाद भी कंपनी वालों ने फोटो नहीं हटाया। जांच की तो पता चला कि आरोपी सरफराज पटेल निवासी उज्जैन और रजनीश सिंह निवासी न्यू देवास रोड ने कंपनी बनाई है। इसमें रजनीश मैनेजर था।

कंपनी का पेज बनाने के लिए आरोपियों ने फेसबुक से खूबसूरत लड़कियों के फोटो निकाले। पेज पर उनकी फोटो के साथ फर्जी प्रोफाइल बनाई। अलग-अलग पदों के साथ मोबाइल नंबर भी दिए। ज्यादा से ज्यादा लोग पेज देखकर कंपनी से संपर्क करते थे। फोन आरोपी ही उठाते थे। इस तरह आरोपी झांसा देकर जनता से कंपनी का प्रचार करते थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !