मप्र पुलिस आरक्षक भर्ती 2017 के संदर्भ में PEB से जारी महत्वपूर्ण सूचना

बबीता मिश्रा/भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2017 में वन्चित अभ्यर्थियों को पुन: परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है। बोर्ड द्वारा प्रदेश के 13 शहरों में 85 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2017 का आयोजन दिनांक 19.08.2017 से शुरू किया जा कर 18.09.2017 तक होगा। परीक्षा दो पालियों में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तथा अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक संचालित की जा रही है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिये प्रात: 7.30 बजे से 8 बजे (प्रथम पाली) एवं दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे तक (द्धितीय पाली) रिर्पोंटिंग समय निर्धारित किया गया है। (इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com)

विभिन्न परीक्षों केन्द्रों से प्राप्त जानकारी तथा बोर्ड को प्राप्त अभ्यर्थियों के आवेदन को संज्ञान में लेते हुये दिनांक 19.08.2017 से 24.08.2017 तक, ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनका आधार सर्वर की समस्या के कारण बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण/सत्यापन नहीं हो सका था, उन सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा की समाप्ति उपरान्त (19.08.2017 के बाद) पुन: शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

इस परीक्षा में पररूपधारी/फर्जी अभ्यर्थी को रोकने हेतु त्रिस्तरीय बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन सिस्टम लागू किया गया है। इस नवीन प्रक्रिया में आधार बायोमेट्रिक वाले अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन वास्तविक समय में एसआरडीएच सर्वर से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा दिनांक 20 अगस्त 2017 के बाद निरन्तर 80 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है। (इसी तरह की महत्वपूर्ण खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com)

सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिनके पास मान्य पहचान पत्र होने के बावजूद बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने के कारण परीक्षा से वन्चित रखा गया है, उनकी सूची परीक्षा केन्द्राध्यक्ष/पर्यवेक्षक से प्राप्त की जाएगी। इन अभ्यर्थियों को पूर्ण परीक्षा की समाप्ति उपरान्त (18.09.2017 के बाद) बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि की सूचना बोर्ड की वेबसाइट, समाचार पत्र एवं एसएमएस द्वारा दी जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !