फेसबुक पोस्ट के कारण SDOP पन्नालाल अवस्थी का तबादला

भोपाल। मप्र शासन गृह मंत्रालय ने एक फेसबुक पोस्ट के कारण डीएसपी पन्नालाल अवस्थी का तबादला कर दिया है। हालांकि आदेश में इसका जिक्र नहीं किया गया है। डीएसपी पन्नालाल अवस्थी चित्रकूट में एसडीओपी के तौर पर पदस्थ थे, सरकार ने उन्हे सीआईडी में भेज दिया है। अब वो डीएसपी सीआईडी होंगे। पिछले दिनों उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसी के बाद यह तबादला हो गया। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले डीएसपी पन्ना लाल अवस्थी ने फेसबुक पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। तबादले के बाद मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट की। उन्होंने कहा कि राजनीति में न आने का एक नुकसान यह है कि अयोग्य लोग आप पर शासन करते हैं। 

अवस्थी को सीआईडी में डीएसपी बनाया है। वहीं अवस्थी की जगह भांडेर के एसडीओपी आलोक शर्मा को चित्रकूट एसडीओपी बनाया गया है। अवस्थी ने कुछ दिनों पहले फेसबुक पर लिखा था कि मौका मिला तो चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने बाद में यह पोस्ट हटा ली।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !