FIITJEE BHOPAL में हंगामा, NSUI के 2 नेता गिरफ्तार

भोपाल। खबर आ रही है कि एमपी नगर में आज नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने फिटजी कोचिंग में जाकर हंगामा बरपाया। उन्होंने फिटजी के कर्मचारियों से बद्तमीजी की जिसके चलते सेंटर हेड ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इधर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि डायरेक्टर अभिषेक पांडे ने उन्हे गोली मारने की धमकी दी थी। इसलिए विवाद शुरू हुआ। 

पुलिस ने दो एनएसयूआई कार्यकर्ता गोपाल कोटवार सहित दो कार्यकर्ताओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उन पर एकतरफा कार्रवाई की, जबकि डायरेक्टर अभिषेक पांडे जिसने गोली मारने की धमकी दी, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

एनएसयूआई कार्यकर्ता मांग कर रहे थे कि इंस्टीट्यूट द्वारा स्टूडेंट से मनमानी फीस वसूलना रोकी जाए और इंस्टीट्यूट द्वारा ज्यादा ली गई फीस को वापिस किये जाए। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फिटजी पर यह भी आरोप लगाया कि जो स्टूडेंट्स कोचिंग से असंतुष्ट होकर बीच में ही कोचिंग छोड़ देते हैं उनकी बाकी फीस इंस्टीट्यूट वापस नहीं करता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !