बुध का कर्क राशि मे प्रवेश आपकी राशि को कितना प्रभावित करेगा

बुध का कर्क राशि मे प्रवेश हो चुका है जीएसटी लागू होने के बाद बुध का आगामी भ्रमण काफी देखने लायक रहेगा क्योंकि इस भ्रमण से ही व्यापारिक जगत मे जीएसटी का परिवर्तन नज़र आयेगा। इस समय बुध की राशि मे सूर्य मंगल तथा गुरु है अर्थात तीन ग्रहों की लगाम बुध मे पास है। बुध ग्रह इस समय किसी ग्रह की दृष्टि मे नही है इसीलिये काफी शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। कर्क राशि का बुध जलीय व्यापार मे विशेष हलचल पैदा करेगा।

आपकी राशि पर क्या पढ़ेगा प्रभाव
*मेष*-व्यापार मे विशेष गतिवीधियों का योग।विशेष भागदौड़ नवीन गतिविधियों का योग।
*वृषभ*-भाग्यवर्धक समय। आर्थिक क्षेत्र मे महत्वपूर्ण तथा शुभ घटनाक्रमों का योग।
*मिथुन*-आमदनी के स्त्रोत अच्छा लाभ देंगे।व्यापार व्यवसाय मे उन्नति के योग।
*कर्क*-भागदौड़ यात्राओं मे समय व्यतीत होगा।शारीरिक स्वास्थय का ध्यान दें।
*सिंह*-व्यापारिक लेनदेन के लिये समय ठीक नही।व्ययाधीक्य से बचें।बड़बोलेपन से दूर रहें।
*कन्या*-लाभदायक तथा महत्वपूर्ण समय।कर्मक्षेत्र मे उन्नति होगी।मान सम्मान बडेगा।

*तुला*-शुभ समय।भाग्य से कर्मक्षेत्र मे विशेष मदद मिलने का योग।समय का लाभ उठावे।
*वृश्चिक*-रुके हुए जटिल आर्थिक प्रकरणों को सुलझाने मे मदद मिलेगी।
*धनु*-व्यापार आर्थिक लेनदेन के लिये अशुभ समय।सोचसमझकर कार्य करें आवश्यकता नही हो तो शांति से बैठे।
*मकर*-परिवार व्यापार तथा जीवनसाथी के लिये बेहतरीन समय।शुभ समय का लाभ ले।
*कुम्भ*-खर्च व्यय आदि का योग।व्यापार विनिमय नये लेनदेन मे संयम बरतें
*मीन*-शुभ समय व्यापार मे लाभ का योग।आमदनी के स्त्रोत शुभ फल देंगे।
*पं.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"*
9893280184,9000460931
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !