भोपाल में अध्यापक संघर्ष समिति की बैठक, कार्यक्रम जारी

भोपाल। अध्यापक संघर्ष समिति को प्रभावी करने और सामूहिक संघर्ष की योजना बनाकर, अध्यापकों में एकता और भाईचारा स्थापित कर एक निर्णायक लड़ाई लड़ने हेतु एवं उनकी विभिन्न मांगे: विसंगति मुक्त छठवाँ, सातवाँ वेतन शिक्षा विभाग में संविलियन बंधन रहित ट्रांसफर पॉलिसी अनुकम्पा नियुक्ति मातृत्त्व अवकाश बीमा, प्राप्त करने हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। इसमे मप्र के दूर दराज के जिलो के प्रतिनिधि शामिल हुए है श्री राम मंदिर ट्रस्ट, गुरु बख्श की तलैया मनोहर डेरी के पास हमीदिया रोड भोपाल में शामिल प्रतिनिधि संघ राज्य अध्यापक संघ, शासकीय अध्यापक संघ, संविदा अध्यापक संघ, आजाद अध्यापक संघ,  व्यायाम संघ, अध्यापक कांग्रेस, अध्यापक अधिकार मंच, आदि शामिल हुए और सामूहिक संघर्ष करने के लिये निम्न निर्णय लिए।

दिनांक 13 अगस्त को अध्यापक संघर्ष समिति के तत्वाधान में बन्धन रहित स्थानांतरण नीति, मातृत्व अवकाश, अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में सरलीकरण को लेकर रैली एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 
5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर भोपाल में विशाल रैली अध्यापक श्रृंखला बनाई जाएगी।

इसके अतिरिक्त बैठक में दो कमेटियाँ भी बनाई गई: 
1 -अध्यापक संघर्ष संचालन समिति का निर्माण हुआ। 
2 -मप्र की शिक्षा पॉलिसी को कोर्ट में चुनौती के लिए समिति गठित हुई। 
आगे  की रूपरेखा और अगली रणनीति 13 अगस्त के कार्यक्रम के बाद घोषित की जाएगी। उक्त जानकारी मुश्ताक़ खान भोपाल, संघर्ष समिति सदस्य की ओर से दी गई। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !