बच्चों को अपनी कमाई का धेला भी नहीं दूंगा: शाहरुख खान

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मरने के बाद अपने बच्चों के लिए घर के अलावा और कुछ छोड़कर नही जाएंगे। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है। शाहरुख ने कहा कि 'हम मिडल क्लास लोग हैं। हमारी चाहत पैसों की बिल्कुल नहीं है। मैं और गौरी इस बात में यकीन रखते हैं कि अगर पैसा है तो उसे अच्छी जिंदगी जीने में लगा दो।' 

शाहरुख ने आगे कहा कि 'मैंने कभी पैसा नहीं बचाया। जो भी कमाया, उसे फिल्म मेकिंग और जरूरी कामों में लगा दिया।' शाहरुख, 'मुंबई आने से पहले मेरे पास घर नहीं था। इसलिए मैं अपने बच्चों के लिए घर छोड़ना चाहता हूं। इसके अलावा, उन्हें अच्छी बेसिक एजुकेशन भी देना चाहता हूं।' 

शाहरुख ने कहा कि 'मेरे बच्चे अपने हिसाब से सादा जीवन जीते हैं। हम उनकी हर जरूरत पूरी करते हैं। लेकिन हमारे पास इतने पैसों की बचत नहीं है कि हम उन्हें बरसात से बचा सकें।' शाहरुख के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। आर्यन 2016 में वे ग्रैजुएशन पूरी कर चुके हैं। सुहाना धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। जबकि अबराम अभी चार साल के हैं।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !