सिंधिया ने दलितों का अपमान किया है, 24 जुलाई को पुतला जलाएं: नंदकुमार सिंह चौहान

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश भर के दलितों का अपमान किया है। इससे ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामंती चेहरा उजागर होता है। उन्होंने कहा कि इस अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी 24 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर दोपहर 1 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि अशोकनगर में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री गोपीलाल जाटव ने ट्रामा सेंटर का लोकार्पण करने पर न केवल आपत्ति जताई अपितु ट्रामा सेंटर परिसर को गंगा जल से धुलवाकर अनुसूचित जाति का अपमान किया है। जो अपराधिक कृत्य है और निंदनीय है। 

कांग्रेस ने हमेशा अनुसूचित जाति वर्ग का दोहन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने दलित को राष्ट्रपति बनाकर अनुसूचित जाति वर्ग का सम्मान किया है। वहीं कांग्रेस लगातार इस वर्ग का अपमान कर रही है। अनुसूचित जाति का अपमान कतई बरदास्त नहीं किया जायेगा। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरो ने कहा कि मोर्चा पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर दलित विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान 24 जुलाई को अशोकनगर पहुंचकर विधायक गोपीलाल जाटव के धरने में शामिल होंगे एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामंती चेहरा उजागर करेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर, भोपाल में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अशोकनगर में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री श्री गोपीलाल जाटव ने ट्रामा सेंटर का लोकार्पण करने पर न केवल आपत्ति जताई अपितु ट्रामा सेंटर परिसर को गंगा जल से धुलवाकर दलित का अपमान को लेकर घोर निंदा की। सैकड़ों कार्यकताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इसे अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश भर के दलितों का अपमान किया है। इससे श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामंती चेहरा उजागर होता है।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ मंत्री श्री लालसिंह आर्य, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो, महामंत्री श्री मुकेश टेटवाल, श्री भुजबल सिंह अहिरवार, श्री गौतम टेटवाल, श्रीमती मोहनी साक्यवार, श्री रामस्वरूप शुक्रवारे, श्री दिलीप वंशकार, श्री जगन्नाथ बबीसा, श्री राजेश खटिक, श्री बारेलाल अहिरवार, श्री कैलाश बगाना सहित मोर्चा के पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आये कार्यकर्ताओं ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस घोर कृत्य की निंदा की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !