MYH INDORE आॅक्सीजन कांड की पोल खोलने वाला डॉक्टर सस्पेंड

इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में 5 लोगों की ऑक्सीजन बंद होने से सहित 17 मौत की बात सामने आने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह प्रदर्शन किया। उधर मानसिक अस्‍पताल अधीक्षक और एमवाय के पूर्व अधीक्षक रामगुलाम राजदान को निलंबित कर दिया गया है। अस्‍पताल की व्‍यवस्‍था की बात पर उनका आडियो वायरल होने पर यह कार्रवाई की गई है।

एमवायएच के गेट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और मृतकों के परिजन इक्ट्ठे हुए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। तीन थानों के टीआई और पुलिस बल भी वहां मौजूद रहा। इस दौरान अस्पताल में दो और मरीजों की मौत की बता सामने आई है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि एमवाय अस्पताल में लापरवाही की वजह से मौते हो रही है और कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा। 24 घंटे में 17 लोगों की मौत होना भी हैरान करने वाला है।

इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि ऑक्सीजन बंद होने से ही मरीजों की मौत हुई लेकिन अस्पताल प्रशासन इसे दबाने में लगा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !