कांग्रेस के 'शवासन' में 'प्राणायाम' करते नजर आए नेता

भोपाल। मंदसौर में पुलिस द्वारा किसानों पर गोलीचालन से हुई किसानों की हत्या के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के आव्हान किया था कि प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस इकाईयों में ‘योग दिवस’ पर ‘शवासन’ (योग) कर मृत किसानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करें। राजधानी में भी कार्यक्रम हुआ जिसमें खुद अरुण यादव उपस्थित थे परंतु कांग्रेस का 'शवासन' उस समय मजाक बन गया जब कांग्रेसी नेताओं ने शवासन से पहले प्राणायाम और दूसरे आसन करना शुरू कर दिए। मजे की बात तो यह है कि कार्यक्रम में करीब 50 नेता ही शामिल हुए। 

मुख्य कार्यक्रम राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर के समक्ष हुआ, जिसमें योग शिक्षक श्री पवन गुरू ने उपस्थित कांग्रेसजनों को ‘योग’ कराया। ‘योग’ कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री महेश जोशी, संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा, महामंत्री श्री पी.सी. शर्मा, वीरसिंह यादव, डॉ. शशि राजपूत, पूर्व अध्यक्ष नगर निगम कैलाश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अशोक जैन भाभा, प्रवक्तागण श्री रवि सक्सेना, श्री जे.पी. धनोपिया, श्रीमती विभा पटेल, त्रिलोक दीपानी, दुर्गेश शर्मा, संगीता शर्मा, सचिव लोकमन कुशवाहा, मनोज शुक्ला, नरेन्द्र त्रिपाठी, शाहवर आलम, मुईनउद्दीन सिद्वीकी, मिर्जा नूर बेग, गन्नू तिवारी, महेश साहू, रविशंकर पांडे, रामराज तिवारी, राम पंवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया। 

मध्यप्रदेश में विदिशा, मंदसौर एवं इंदौर के अलावा अभी तक किसी भी जिला इकाई से शवासन के समाचार प्राप्त नहीं हुए हैं। सबसे ज्यादा संख्या में मंदसौर में विरोध प्रदर्शन हुआ। इधर सोशल मीडिया पर कांग्रेस के 'शवासन' का मजाक उड़ाया जा रहा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !